¡Sorpréndeme!

Haryana Congress:Hooda Meeting With Ghulam Nabi Azad|भूपेंद्र हुड्डा और आजाद की मुलाकात से हड़कंप

2022-08-31 54,202 Dailymotion

#Haryana #Congress #ExCmHooda
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस से इस्ती फा देने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात से हरियाणा कांग्रेस में खलबली मच गई है। इसे हरियाणा में नए राजनीतिक समीकरणों का आगाज माना जा रहा है। आजाद और हुड्डा की मुलाकात को भविष्य में बनने वाले नए राजनीतिक समीकरणों के परिपेक्ष्य में ही देखा जा रहा है।हुड्डा और आजाद की मुलाकात के बाद हरियाणा में राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। वैसे, कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा को फिलहाल हरियाणा में फ्री-हैंड दिया हुआ है।